About us

हमारे बारे में

दोस्तों मेरा नाम विजय है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।

ब्लॉग की शुरूआत

इस ब्लॉग की शुरूआत मेरे सर्विस पर रहते ही की गई। जब मैं एक दिन ऑफिस में था तो लगा कि ब्लॉग की शुरूआत की जानी चाहिए। अब प्रश्न आया कि इस पर विषय क्या रखे जाएं ताकि सच्ची और खरी जानकारी लोगों को उपलब्ध करा सकूं। इस ब्लॉग के पाठकों को ब्लॉग पढऩे के बाद पूरी संतुष्टि मिल सके कि यहां दी गई जानकारी पूरी तरह पर्याप्त, सही और उपयोगी है। इस पर रिसर्च करते हुए मैने इस ब्लॉग की शुरूआत की। शुरूआत में मैंने जो भी मेरे १७ साल के जर्नलिज्म कॅरियर में सीखा वह सब इस ब्लॉग पर डाल दिया। लोगों ने इसे पसंद किया तो मुझे हौंसला मिला और मैं आगे बढ़ता गया। इसी का परिणाम रहा कि हम इस ब्लॉग को एक वेबसाइट में तब्दील कर पाए।


आगामी योजनाएं


दोस्तों इस ब्लॉग को लेकर जो हमारी आगामी योजनाएं हैं वह है इसे और जनोपयोगी बनाना। ताकि पाठकों को इस ब्लॉग पर ताजा समाचार और तथ्यपरक जानकारी मिल सके। इसके अलावा आईटी सेक्टर, नए प्रोडक्ट्स की जानकारी देना भी हमारा उद्देश्य रहेगा। इसके अलावा ब्लॉग को विभिन्न साइटों से लिंक कर ऐसा प्लेटफार्म देना हमारा उद्देश्य है कि लोग हमारी इस वेबसाइट से खरीददारी भी कर सकें। इस ब्लॉग/वेबसाइट पर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी शीघ्र ही उपयोगी सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।
सदबुद्धि पाठकों के लिए संदेश
मेरे इस ब्लॉग के सदबुद्धि पाठकों को हम यही संदेश देना चाहते हैं कि जीवन में जो भी कार्य किया जाए वह पूरी लगन से किया जाना चाहिए। अगर आप किसी कार्य को पूरी शिद्दत से करेंगे तो फल अपने आप पीछे पीछे आएगा। इसलिए गीता के इस ज्ञान में विश्वास रखें और कर्म करें फल की चिंता नहीं करें। क्योंकि फल कर्म पर आधारित होता है। जीओ और जीने दो की अवधारणा पर चलें।


मेरे बारे में


हैलो दोस्तो मेरा नाम विजय जैन है में महाराष्ट्र के अकोला जिले अकोला शहर में रहता हूं । मेरे ब्लोग का नाम ख़बर टुडे है हम इस ब्लोग में Khabar today,latest news, tech news, health, homemade remedies, banefits of fruits, new govt. vacancy ompetition news, current affairs, history  Delhi news, India news, Khabar, study material for competitive exams, feyle, love life, news, tech news, healt इनके सब टॉपिक के बारे में जानकारी देंगे।

Email =jainvijay80718@gmail.com
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment